Screen Reader Access
Home » About»

About the Department

संस्कृत विभाग की स्थापना वर्ष 1962 में हुई थी। विगत पाँच वर्षों में विभाग के 83 से अधिक शोधार्थियों को पीएच.डी. डिग्री अवार्ड हो चुकी है एवं वर्तमान में लगभग 20 शोधार्थी जमा करा चुके हैं तथा 30 शोधार्थी वर्तमान में शोधरत हैं। संस्कृत विभाग स्थापना काल से ही निरंतर शोध साधना के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। विभागीय, यूजीसी, राजीव गाँधी छात्रवृत्ति एवं सामान्य छात्रवृत्ति में विभाग के छात्र/छात्राओं का निरंतर चयन विभाग की शैक्षणिक समृद्धि का परिचायक है। संस्कृत विभाग विद्यार्थियों के लिए समय-समय पर व्याख्यान, संगोष्ठी एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाता रहता है।

Infrastructural Facilities :

विभाग में एम.ए. पीएच.डी. पाठ्यक्रम के अध्ययन एवं अध्यापन की सभी आवश्यक सुविधाएं हैं। संस्कृत, संस्कृति के संरक्षण के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत् है।